हरिद्वार। मामला ज्वालापुर क्षेत्र का है जहां के रहने वाले अर्जुन शर्मा की पत्नी पारिवारिक विवाद के चलते बीते छह महीने से अमृतसर स्थित अपने मायके में रह रही है। उसकी 11, 08 और 6 साल के तीन बच्चे पिता के साथ रहते हैं। सोमवार को बच्चे स्कूल के लिए निकले लेकिन घर नहीं लौटे। तलाशने पर भी नहीं मिलने पर देर शाम अर्जुन ने कोतवाली में तीनों के अपहरण की रिपोर्ट लिखवाई।
पुलिस की दो टीमें बच्चों की खोजबीन के लिए बनाई गई। एक टीम पंजाब भेजी तो एक स्थानीय स्तर पर जांच की गई। स्थानीय टीम ने रोडवेज बस अड्डे के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो तीनों बच्चे अमृतसर की बस में सवार होते दिखे।
छह महीने तक मां से दूर रहे तीन बच्चों को याद आई तो वे पिता को बिना बताए बस पकड़कर अमृतसर पहुंच गए। इधर पिता ने बच्चों के अगवा की एफआईआर लिखवाई तो इस महीने दो अपहरण की दो घटनाओं से पुलिस तुरंत एक्शन में आई। सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिला तो पुलिस अमृतसर पहुंच गई। वहां तीनों बच्चों को मां के पास पाकर अफसरों ने राहत की सांस ली।