हरिद्वार – जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में अतिक्रमण, सड़क, भूमि विवाद व विद्युत संबंधी कुल 59 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 29 का मौके पर ही समाधान किया गया। डीएम ने अधिकारियों को शेष शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ डॉ. ललित नारायण मिश्र सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।