हरिद्वार। चुनावी माहौल में सोमवती अमावस्या स्नान के उपरांत अब बैशाखी स्नान खाकी के लिये चुनौती पूर्ण बन गया है। वीकेंड होने से सोमवती अमावस्या स्नान पर भारी भीड़ जुटी थी। इस वर्ष चुनावी माहौल में वीकेंड होने के साथ एक ही हफ्ते में दो स्नान पड़ चुके हैं। इसी की तैयारियों को लेकर आज एसएसपी ने मेला पर्व में नियुक्त पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया। मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन, 13 जोन एंव 39 सेक्टरों विभाजित किया गया।
बैसाखी मेला प्रतिवर्ष 13 अप्रैल को पड़ता है। सूर्य का मेष राशि में संक्रमण 14 अप्रैल को होने से पुण्यकाल का स्नान अगले दिन होता है। बैसाखी पर मुख्य रूप से पंजाब और हरियाणा के लाखों यात्री गंगा नहाने आते थे। उत्तर प्रदेश के किसानों की संख्या भी काफी होती है। मान्यता है कि बैसाखी का गंगा स्नान करने के बाद ही गांव लौटकर फसल में पहली दरांती लगाई जाएगी। अनेक किसान तो अपनी दरांती को भी गंगा में डुबोकर स्नान कराते थे। ताकि गंगा मैया में स्नान के बाद कटान से फसल बढ़िया बिकेगी।
ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी ने कहा कि नियुक्त पुलिस बल को आपसी ताल-मेल बनाते हुये स्नान पर्व को निर्विघ्न सम्पन्न कराना है। कहा कि पुलिस बल को अपनी ड्यूटी की जानकारी व ट्रैफिक प्लान स्पष्ट रूप से मालूम होना चाहिये, साथ ही अफवाहें फैलने से रोकंे। ड्यूटी के दौरान अनावश्यक फोन का प्रयोग न करें। मन्सा देवी, चण्डी देवी व घाटों पर अधिक दबाव रहेगा। वहां तैनात अधिकारी मंदिरों व घाटों पर अधिक भीड़ एकत्र न होने दें। श्रद्धालुओं से जगह खाली कराते रहें ताकि दूसरे श्रद्धालु स्नान व दर्शन कर सके। जल पुलिस को सतर्कता बरतने की जरूरत है। सभी घाटों में जल पुलिस सक्रिय रहे और पेट्रोलिंग करते रहे। किसी के डूबने की सूचना पर तत्काल रिस्पांस करें।
बैशाखी स्नान पर्व को सम्पन्न कराने के लिये 630 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जिनमें 5 अपर पुलिस अधीक्षक, 13 पुलिस उपाधीक्षक 20 निरीक्षक/थानाध्यक्ष, 67 सब-इंस्पेक्टर/अपर उप निरीक्षक, 17 महिला उ०नि०, 346 मुख्य प्ररक्षी/आरक्षी, महिला मुख्य आरक्षी/आरक्षी-74 तथा यातायात पुलिस में 3 निरीक्षक यातायातउप निरीक्षक, 7 उप निरीक्षक /अपर उप निरीक्षक यातायात, 38 मुख्य आरक्षी/आरक्षी यातायात, 17 अभिसूचना ईकाई 2 टीम बी.डी.एस. टीम/डॉगस्कवॉड, 2 टीम घुडसवार पुलिस, 15 जल पुलिस कर्मचारीगण मय बोट, 2 कम्पनी पीएसी, 2 प्लाटून पीएसी किये गये हैं।