हरिद्वार। भारत स्वास्थ्य एवं शिक्षा परिषद् ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला में एसएमएसडी इण्टर कालेज खडखडी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। यह शिविर बाल रोग चिकित्सक डॉ. विकास दीक्षित के निर्देशन में किया गया। शिविर में स्थानीय लोगों समेत 300 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क औषधि वितरण की गयी। भारत स्वास्थ्य एवं शिक्षा परिषद के संस्थापक चेयरमैन डॉ. विकास दीक्षित ने कहा कि संस्था द्वारा विद्यालयी बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा व आवश्यकतानुसार छात्रों को चिकित्सकीय देखरेख में रखा जाएगा। संस्था के महासचिव पं. बालकृष्ण शास्त्री ने बताया कि इस श्रृंखला में अगला शिविर अप्रैल-मई तक आयोजित किया जाएगा। संस्था के सचिव योगेश शर्मा, कोषाध्यक्ष नेहा रावत ने डॉक्टर एंडले एवं इंटर कॉलेज के समस्त प्रबंधन सुधीर गुप्ता, प्राचार्य श्रीमती मीनाक्षी कौशल, प्रभारी राजीव पंत का धन्यवाद किया।