ड्रग तस्कर तथा मोबाइल चोर गिरफ्तार

हरिद्वार। अलग-अलग थानों की पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है।

बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिद्वार व एसटीएफ पुलिस ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत दो अभियुक्तों को  दवाइयों की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया है। पकडे़ गये अभियुक्तों में मनीष सिह पुत्र जयपाल सिह निवासी सीतापुर, सिद्दान्त सिह पुत्र स्व. शिवकुमार सिह निवासी रानीपुर मोड (हरिद्वार) हैं। जिनमें एक शातिर अभियुक्त सुशान्त मेहता पुत्र विनोद मेहता निवासी जुर्सकन्ट्री (हरिद्वार) फरार है। तीनों शातिर अभियुक्त बोंगला तिराहे के पास स्कूटी से नशीली दवाईयों की तस्करी कर रहे थे। इनके कब्जे से 3840 ट्रामाडोल कैप्सूल, 54600 एलप्परा जोलम टेबलेट,  100 सीसी कोडाइन सिरप व तस्करी में उपयुक्त 2 स्कूटी बरामद हुई हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक शरद चन्द गुसाई, उपनिरीक्षक अशोक सिरसवाल, एएसआई चिरजीत सिह, कांस्टेबल मदनपाल, विरेन्द्र, दीपक विरेन्द्र राणा शामिल रहे।

उधर नगर कोतवाली पुलिस ने 3 मोबाइल चोंरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी के  6 मोबाइल बरामद किये गये है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत 15 फरवरी को राधेष गुप्ता ने उनके होटल से मोबाइल चोरी होने होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। चोरी की घटना में कार्यवाही करते हुये पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैा। पकड़े गये अभियुक्तों में अमन अरोडा पुत्र सुभाष अरोडा निवासी भूपतवाला, सोहन सिंह जगवाण पुत्र किशन सिंह जगवाण निवासी देहरादून, (वर्तमान निवासी रानीपुर मोड़), शैलेश द्विवेदी पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी दुगड्डा (वर्तमान निवासी पुराना रानीपुर मोड) हैं। इस दौरान पुलिस टीम में भावना कैन्थौला, प्रभारी निरीक्षक, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल चैहान, उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार, बिजेन्द्र कुमांई, हेड कांस्टेबल हरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल निर्मल सिंह शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *