हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने दो अभियुक्तों को मोटरसाइकिल व चोरी के सामान समेत गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से 48000 रूपये की नगदी भी बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार विगत 28 फरवरी को आईसी इलेक्ट्रिकल प्राइवेट लिमिटेड के डिप्टी जनरल मैनेजर उदित शर्मा ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध तहरीर देकर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने लापरवाही न बररते हुये चोरी का मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिए खोजबीन व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आज दो अभियुक्तों को यूकेलिप्टस बाग औद्योगिक क्षेत्र तिराहे के समीप चोरी के सामान समेत धर दबोचा। पकड़े गये अभियुक्तों में जावेद (23 वर्ष) पुत्र शमशेर तथा दानिश (19 वर्ष) पुत्र इरशाद निवासी जमालपुर खुर्द है। जिनके कब्जे से 48000 नगदी के साथ 10 किलोग्राम तांबे की अंजली तार, 2 एल्युमिनियम हीट सिंक, 2 कॉपर वायर मय रील, 7.5 मीटर कॉपर केबल, 16 कापर थिंबल, चोरी में उयुक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस UK08AY9375 बरामद हुई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अरविंद रतूड़ी, कांस्टेबल उदय चैहान, दिगपाल राणा शामिल रहे।