75 लाख की फिरौती के लिए लैब स्वामी की हत्या कर डाली ,हत्यारे गिफ्तार

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने 6 घंटे के अन्दर फिरौती तथा हत्या के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अपहरणकर्ता मृतक की माँ से 75 लाख की फिरौती मांग रहे थे। पुलिस की जाँच पड़ताल में पता चला कि मृतक की फिरौती एवं हत्या की साजिश रचने वाले उसी की लैब के कर्मचारी  हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना बहादराबाद में प्रेमचन्द पुत्र कुलचन्द निवासी बहादराबाद ने तहरीर देकर अवगत कराया कि उनका पुत्र पिछले 24 घंटे से लापता है। उनके बेटे कार्तिक की रामधाम कालोनी में अनिका पैथोलोजी नाम से लैब है वह रोज की तरह 12 जनवरी को लैब गया परन्तु वह 24 घंटे से भी अधिक समय होने पर घर नहीं आया। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट करते हुये सरगर्मी से कार्तिक की खोजबीन शुरू कर दी। जाँच पड़ताल में पुलिस को जानकारी मिली कि कार्तिक के फोन से उसकी माँ अंगूरी देवी को अपहरणकर्ताे ने काॅल कर कार्तिक की जान बक्शने के सम्बंध में 70 लाख रूपयों की मांग की थी तथा पुलिस को न बताने के लिए धमकाया था। कार्तिक के माता के बयान पर पुलिस ने धारा 161 सीआरपीसी व गुमशुदा की फिरौती मांगने पर धारा 364 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस घटना के खुलासे की जिम्मेदारी एसपी क्राइम रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतन्त्र कुमार व सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल सहित बहादराबाद पुलिस व सीआईयू की टीम को दी। इस घटना में मोबाइल ट्रांजेक्शन ने अहम भूमिका निभायी। जाँच पड़ताल में जुटी टीम को सूचना मिली की कार्तिक ने 13 जनवरी को तीन ट्रांजेक्शन किये थे। पुलिस ने ट्रांजेक्शन केेेेेे स्थानों शराब के ठेके, मुरादाबादी बिरयानी सेन्टर व कृष्णा ट्रेडर्स के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर मालूम हुआ स्कूटी सवार लाल जैकेट पहना हुआ एक अभियुक्त ट्रांजेक्शन कर रहा है। अभियुक्त की पहचान लैब के कर्मचारी निपेन्द्र के रूप में की गयी। पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने पर निपेन्द्र ने लैब मे कार्यरत शहादत अली के साथ मिलकर हत्या करने की बात स्वीकारते हुये मृतक का शव शहादत के दादुपुर स्थित किराये के कमरे मे छिपाना स्वीकार। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने कमरे के बाथरूम से मृतक का शव बरामद किया है।
अभियुक्त निपेन्द्र ने मृतक के माता-पिता के लगभग 80 लाख के मकान की जानकारी मिलने से यह षणयंत्र रचा था। आरोपियों का षणयंत्र फिरौती की रकम लेकर शव को नाले में बहा कर फरार होने का था जिसे पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर नाकामयाब कर दिया। आरोपियों ने मृतक का एन्ड्राइड मोबाइल तोड़कर फिरौती के लिये साधारण फोन का इस्तेमाल किया था। पकड़े गये आरोपियों का परिचय शहादत अली पुत्र छोटेखान निवासी सहसपुर थाना स्योहारा जिला बिजनौर तथा निपेन्द्र कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी मुस्तफाबाद गदनपुरा थाना हीमपुर दीपा जिला बिजनौर हैं।
इस दौरान पुलिस टीम में एसपी क्राइम रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतन्त्र कुमार व सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, एसएसओ रानीपुर नरेंद्र बिष्ट, एसओ बहादराबाद नितेश शर्मा, एसआई अशोक सिरसवाल, एसआई हेमदत्त भारद्वाज, एसआई पंकज कुमार, एसआई पूनम प्रजापति, कांस्टेबल मुकेश नेगी, रणजीत सिहं, सुशील चैहान, विकास थापा, सुनीत लखेड़ा, त्रिलोक विष्ट, शक्ति सिंह, अक्षय कुमार, अनिल तथा सीआईयू उपनिरीक्षक रणजीत सिहं तोमर, ऋतुराज रावत, एसआई सुन्दर लाल, कांस्टेबल वसीम अकरम, उमेश कुमार, अजय कुमार, पदम, मनोज कुमार, रवीर सिहं, नरेन्द्र सिहं शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *