चैकिंग के दौरान वाहन चोर गिरफ्तार, एक फरार, 6 बाइक बरामद

हरिद्वार। पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से स्कूटी व निशांदेही पर चोरी की 6 बाइक बरामद की गयी हैं।

एसपी क्राइम व ट्रैफिक रेखा यादव ने बताया कि विगत 26 जुलाई की रात में चोर गली ज्वालापुर से एक्टिवा स्कूटी चोरी होने की घटना में वादिनी की ओर से ज्वालापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। तहरीर के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर चैंकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान गठित पुलिस टीम ने बुधवार को रानीपुर झाल के पास आ रहे स्कूटी सवार को रोका गया। जिस पर पीछे बैठा उसका साथी कूदकर फरार हो गया। पुलिस की घेराबंदी में चोरी की एक्टिवा के साथ अभियुक्त मोहम्मद नावेद पुत्र मोहम्मद नाजिर निवासी श्यामपुर कांगड़ी को धर दबोचा। फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।

पुलिस पूछताछ में बताया कि यह वाहन चोरी का है। उसके द्वारा अन्य क्षेत्रों से भी वाहन चोरी किये गये है। जिसकी निशानदेही पर मुख्य हरिद्वार, रानीपुर, बहादराबाद, सिड़कुल आदि क्षेत्रों से चुराई गये 6 अन्य दोपहिया वाहन भी बरामद किए।

बताया कि वह और उसका साथी नशे के आदि हैं। अपने शौक को पूरा करने के लिए दोनों सिटी क्षेत्र से दोपहिया वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे। बताया कि दोनों बाइक चोरी कर उनके पार्ट्स निकालकर ओने-पोने दामों में बेच देते थे।

इस दौरान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष ज्वालापुर कुंदन सिंह राणा, उपनिरीक्षक विकास रावत (चैकी प्रभारी बाजार), गिरीशचंद्र व हेड कांस्टेबल अनिल भट्ट, कांस्टेबल कपिल कुमार, करम चौहान, पुरोहित शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *