चोरी के शक में युवक को पीटकर मार डाला, शव रेलवे ट्रैक पर फेंका, पुुलिस ने किया खुलासा

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने मोगली हत्याकांड का 72 घंटे के अंदर खुलासा किया है। पुलिस को गुमराह करने के लिये हत्यारों ने शव को रेलवे ट्रेक पर फेंका था। बेकसूरों को पुलिस ने किया रिहा, अपराधियों पर कसी लगाम। हत्या में संलिप्त महिला सहित दो गिरफ्तार तथा फरार बाबा की तलाश जारी है।

आज पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद में प्रेस कांफ्रेस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि झलकारी बस्ती हरिद्वार निवासी पूनम ने शनिवार को नगर कोतवाली में लिखित तहरीर देकर अपने बेटे आकाश उर्फ मोगली की हत्या कर देने की घटना में शक के आधार पर चार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। बताया कि उनके बेटे आकाश उर्फ मोगली की हत्या कर रेलवे लाइन पर फैंक दिया गया है। हत्या की विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुकेश थलेड़ी को सौंपी गयी थी।

कुछ दिन पूर्व रेलवे ट्रेक पर एक बाॅडी मिली थी। जिसके सिर पर चोट के निशान पाये गये थे। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पता चला कि गंभीर चोट लगने के कारण मृत्यु हुई है। इसके बाद हत्या का मामला संज्ञान में आया। पुलिस टीम ने हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुये रेलवे ट्रैक के आसपास के सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगालने के बाद स्थानीय लोगों से पूछताछ करते हुये शक के तौर पर नामजद आरोपियों की संलिप्ता कहीं नहीं पाई गई। पुलिस टीम ने जाँच-पड़ताल में पाया कि हत्या की इस घटना को अंजाम किन्ही और लोगों ने दिया है। पुलिस को 2 व्यक्तियों पर शक हुआ।

हत्या का कारण

पुलिस ने ब्रह्मपुरी निवासी मुकेश चंदारिया को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तब बताया कि विगत 30 जुलाई की रात्रि वह अपने साथी के साथ शराब पीकर अवैध शराब का कारोबार करने वाली महिला की झोपड़ी में लेट गया था। जहाँ उसके 5000 रूपये चोरी हो गये थे। मुकेश को बताया गया कि उसके रूपये  मोगली ने चोरी किये हैं। तभी वहां मोगली पहुंचा। जहाँ उन दोनों में लड़ाई होने के बाद मारपीट हुई। जिसके बाद चोट लगने के कारण मोगली की मृत्यु हो गई। हत्या के बाद आरोपियों ने महिला की सहायता से ब्रह्मपुरी कृष्णा डेयरी के समीप रेलवे लाईन के पास शव फेंक दिया। आरोपियों ने सोचा कि पुलिस व स्थानीय जनता को लगे कि मृतक नशे में ट्रेन से टकराकर मर गया।

ये हैं आरोपी

पुलिस टीम ने हत्या को अंजाम देने वाले मुकेश चंदारिया पुत्र मोहन लाल निवासी मौहल्ला ब्रह्मपुरी व भगवती पत्नी मनोहर निवासी झलकारी बस्ती बिल्केश्वर रोड हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया है। गठित पुलिस टीम  द्वारा फरार अभियुक्त बाबा की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

8 पुलिस कर्मियों की टीम ने हत्यारों को पकड़ा

इस दौरान निरीक्षक विजय सिंह (सीआईयूप्रभारी) व वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुकेश थलेडी (कोतवाली नगर हरिद्वार), कांस्टेबल सौरभ नौटियाल, अमित भट्ट, निर्मल, कुलदीप, सुभाष व महिला कांस्टेबल गुरप्रीत कौर सहित 8 पुलिस कर्मियों की टीम को आरोपियों के पकड़ने में लगाई गई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *