हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने नगरपालिका शिवालिक नगर के वार्ड 3 गंगानगरी तथा वार्ड 5 शिवालिक नगर एस क्लस्टर केे पार्को का सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण की ओर से करीब 25 लाख रुपए लागत से दोनों पार्कों का सौंदर्यकरण किया जाएगा।
इस अवसर पर आदेश चौहान ने कहा कि सरकार लगातार क्षेत्र के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए कार्य कर रही है। पूरे क्षेत्र में वरीयता को ध्यान में रखकर सुधारीकरण के लिए बुनियादी रूप से विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे विकास कार्यों के माध्यम से क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है।
इस अवसर पर भाजपा नेता अतुल वशिष्ठ, सभासद अशोक मेहता, अजय मलिक, हरिओम चौहान, महामंत्री संदीप राठी, अविनाश रुहेला, ज्ञानेंद्र चौहान, गगन उपाध्याय, अनुज चौहान, पंकज चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।