हरिद्वार। उत्तराखण्ड को ड्रग्स फ्री बनाने के लिये सरकार नशा तस्करों के विरूद्ध सर्च अभियान चला रही है। नशा तस्करी में अब पुरूषों के साथ महिलायें भी अहम भूमिका निभा रही है। कनखल पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व में भी अभियुक्ता कई बार जेल जा चुकी है। अभियुक्ता के कब्जे से 2 पेटी देशी शराब बरामद की गयी है। कनखल थाने में अभियुक्ता के विरुद्ध दर्जनों मुकदमें पंजीकृत हैं। आज सर्च अभियान के दौरान ई-रिक्शा पार्किंग से 2 पेटी अवैध शराब के साथ हिस्ट्रीशीटर महिला ज्योति पत्नी राजू निवासी कुम्हारगढा, थाना कनखल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सोनल रावत, कांस्टेबल जितेन्द्र राणा व जसबीर चैहान शामिल रहे।