नशीली दवाओं के गुजराती सौदागर गिरफ्तार

हरिद्वार। पुलिस ने रविवार शाम को चैकिंग के दौरान नशीली दवाओं की एक बड़ी खैप पकड़ी। दवाएँ नारकोटिक्स श्रेणी की है। मामला सिडकुल थाने में दर्ज किया गया है।

उपनिरीक्षक इंद्र सिंह ने बताया कि कल शाम चैकिंग अभियान के दौरान दो अभियुक्तों को सिडकुल क्षेत्र से भारी मात्रा में दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया। जब पुलिस द्वारा पार्सलों को चैक किया गया उनमें प्रतिबन्धित ड्रग्स बरामद हुई। मौके पर ड्रग्स निरीक्षक को बुलाया गया। उनके द्वारा तैयार इन्वेन्ट्री में बताया गया कि ड्रग्स प्रतिबन्धित है। जिसे इतनी बड़ी मात्रा में परिवहन नहीं कर सकते। जिसके सम्बन्ध में सिडकुल थाने में अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम भारत पुखराज पुत्र पुखराज चैधरी निवासी अहमदाबाद व परेश जैन पुत्र पारसमल जैन निवासी वलसाड, गुजरात बताया। बताया कि दोनों अलग-अलग शहरों में जाकर 4-5 दिन होटल में रहकर आस-पास के मेडिकल स्टोर का नाम व पता लिखकर उसके नाम पर अपना मोबाइल नम्बर देकर पार्सल द्वारा ड्रग्स मंगवाते थे। पार्सल को मेडिकल स्टोर पर जाने से पहले ही स्वयं ही ले लेते थे। 5 दिनों से दोनों अभियुक्त शिवालिक नगर के एक होटल में रुम लेकर रह रहे थे। शिवालिक नगर के ही मेडिकल स्टोर का एड्रस देकर 3 पार्सल मंगाये गये थे। इनकेे कब्जे से काफी संख्या में संदिग्ध मोबाइल, फोन सिम कार्ड एवं एटीएम कार्ड बरामद किये गये हैं। जिनके सम्बन्ध में छानबीन की जा रही है। जिस स्थान से पार्सल मंगवाये गये थे जानकारी एकत्रित कर कार्यवाही की जाएगी।

अभियुक्तों को पकड़े वाली टीम में उपनिरीक्षक इंद्र सिंह, मनीषा नेगी, कांस्टेबल दीपक दानू, गजेन्द्र, संतोष रावत, सुरेंद्र चौहान व रानीपुर कोतवाली से उपनिरीक्षक अनुरोध व्यास हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल दिनेश, गोपाल, अमित राणा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *