हरिद्वार। कनखल पुलिस ने 5000 के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर मोबाइल लूटने का आरोप है।
विगत 5 जून को मौहल्ला चाकलान, कनखल निवासी श्रीमती कामिनी पत्नी मदन सिंह ने कनखल थाने में दो बाईक सवारों द्वारा उनका मोबाइल फोन लूटने की घटना में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था। जिसमें आरोपी कृष्णपाल उर्फ निच्चू उर्फ रुस्तम पुत्र बुद्ध सिंह निवासी दुर्गागढ थाना पथरी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था। आरोपी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से 5000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। जिसे पुलिस ने रविवार को जियापोता तिराहे से दबोच लिया। इस दौरान पुलिस टीम में नितेश शर्मा थानाध्यक्ष कनखल, उपनिरीक्षक भजराम चैहान, कांस्टेबल उमेद सिहं,सतेन्द्र रावत, बलवंत सिहं शामिल रहे।