हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने लूट के अंतरराज्यीय गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। लूटेरों ने चलती बोलेरो से बाइक सवार महिला की सोने की चेन छीनी थी। लुटेरों के खिलाफ यूपी और उत्तराखंड में लूट, गैंगस्टर सहित कई मुकदमे दर्ज हैं।
विगत 8 सितम्बर को देर शाम श्रीमती इंदु देवी निवासी शास्त्री नगर ज्वालापुर ने श्यामपुर थाने में चैन छिनैती की घटना में तहरीर देकर बताया कि वह अपने भतीजे अमन के साथ मोटरसाइकिल से बैठकर हरिद्वार से बिजनौर जा रही थी। तभी चंडी देवी रोपवे से थोड़ा आगे पीछे से आ रही बोलेरो पिकअप गाड़ी ने बाइक से बिल्कुल सटाकर ओवरटेक किया। इस दौरान बोलोरो की आगे की सीट पर बैठे लड़के ने महिला की गले से सोने की चैन लूट ली और नजीबाबाद की ओर भाग गए।
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए बॉर्डर बैरियर बंद कर पूरे जिले में वाहन की तलाश शुरु की गई। जिन्हें पुलिस ने कनखल क्षेत्र से घटना में प्रयुक्त बोलोरो पिकअप और महिला से लूटी चेन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये अभियुक्तों में सलमान उर्फ राजा पुत्र शरीफ निवासी मुजफ्फरनगर, सावेज पुत्र शहजाद निवासी सहारनपुर व अजय पुत्र जगनमोहन निवासी कोटा, सहारनपुर है। आरोपियों पर उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में लूट के कई मामलों दर्ज हैं।
लुटेरे सलमान ने वर्ष 2015 में अपने साथियों के साथ हरिद्वार कोतवाली टैक्सी स्टैंड से एक इंडिगो कार लक्ष्मण झूला के लिए बुक की थी और पंतदीप पार्किंग से ड्राइवर को बंधक बनाकर मुजफ्फरनगर ले गए कार व सामान पर्स ,घड़ी आदि सब लूट लिए थे। इस प्रकरण में भी सलमान जेल जा चुका है। और कोतवाली नगर से वर्ष 2015 में इस पर गैंगस्टर का मुकदमा भी पंजीकृत है ।