हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग घटनाओं में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को चैकिंग के दौरान पुलिस ने 49 पव्वे देशी शराब के साथ टिकू पुत्र राम पाल निवासी ग्राम मोसरा थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर (हाल निवासी बाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर) को गिरफ्तार किया है।
उधर सट्टे खाईबाड़ी करते तीन आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से धर दबोचा। इनके कब्जे से सट्टा सामग्री व नगदी 4900 रूपये बरामद किये। इनके नाम ओम प्रकाश, अख्तियार व प्रदीप हैं। इनके विरूद्ध 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।