हरिद्वार। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा प्रभारी निरीक्षक की उपस्थिति में नगर कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।
उन्होंने थाना परिसर, बैरिक, मेस, व कंप्यूटर कक्ष, मालखाने का भ्रमण करते हुये बारीकी से निरीक्षण किया और अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्माण कार्य को गुणवत्ता से सम्पूर्ण कराने व मालखाने के रखरखाव एवं सरकारी संपत्ति तथा माल निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। सीएम पोर्टल एवं अन्य पोर्टलों के जरिये प्राप्त होने वाली ऑनलाइन शिकायतों तथा चरित्र सत्यापन आदि को समय से रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए कहा।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व वरिष्ठ उपनिक्षक व थाने के अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे ।