हरिद्वार। राज्य सरकार की ओर से चलाये जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत पुलिस का प्रहार जारी है। कनखल पुलिस ने 22 पेटी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। तस्कर शराब को वी.आई.पी नंबर वाहन प्लेट के साथ परिवहन कर ले रहा था। उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर अंकुश लगा रही है। आज कनखल पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक स्कॉर्पियो सुल्तानपुर की तरफ से आ रही है। जिसमें भारी मात्रा में शराब लाई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने चौकी बैरियर पर चेकिंग अभियान चलाते हुये स्कॉर्पियो संख्या UK01B-0001 का रोका। वाहन में सवार सुल्तानपुर के नैनपुर निवासी शकील पुत्र नसिर से पूछताछ की। इसके बाद आरोपित को मय शराब के साथ थाना कनखल लाया गया। आरोपित ने पूछताछ में प्रमोद जायसवाल, बृजेश व वसीम का भी नाम बताया। जिन्हें कनखल पुलिस ने वांटेड किया व शराब को जब्त किया गया। आरोपित के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा, उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर चौकी प्रभारी जगजीतपुर, कांस्टेबल सत्येंद्र रावत, पप्पू कश्यप व प्रवीण कुमार शामिल रहे।