हरिद्वार। गंगानगरी में ग्यारह दिन पूर्व हिल बाईपास रोड रबर फैक्ट्री के सामने जंगल में झाड़ियो के अंदर से एक महिला की अर्द्धनग्न लाश मिलने से सनसनी फैल गयी थी। चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र नरेंद्र सिंह रावत, एसएचओ नगर कोतवाली भावना कंथोला व वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश कुमार सैनी व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँचकर घटना की जांच में जुटे। महिला को उसी के पहने कपड़े व नाड़े से गला घोंट कर मारा गया था। मामले को सुलझाने के लिये एसएसपी ने 7 टीमें गठित की थी। 300 सीसीटीवी कैमरे, 500 होटल व धर्मशालाएं, 800 रिक्शा एवं ई-रिक्शा टटोलने के बाद मामले का खुलासा हुआ।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस को करीब ग्यारह दिन पूर्व सूचना मिली थी कि हिल बाईपास रोड रबर फैक्ट्री के सामने जंगल में झाड़ियो के अंदर एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने घटना स्थल पर शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन घटना स्थल पर महत्वपूर्ण साक्ष्य नही मिले। महिला सम्बंधी प्रकरण होने के कारण घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने शव के शिनाख्त और खुलासे के लिए 7 टीमें गठित की थी। गठित टीम ने लगभग 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। 500 से अधिक लोगों से पूछताछ करते हुए 400 से अधिक संदिग्ध मोबाइल नंबरो की कॉल डिटेल निकालकर जाँच-पड़ताल की। 200 धर्मशाला एवं 300 से अधिक होटलों में पूछताछ कर एक छोटे से सुराग की तलाश में लगभग 800 रिक्शा एवं ई-रिक्शा वालों वालों से महिला के संबंध में जाँच-पड़ताल की। कड़ी मशक्कत के बाद मृतक महिला के हुलिए से मिलती-जुलती एक महिला किसी कैमरे में हर की पैड़ी क्षेत्र में एक पुरूष के साथ दिखाई दी। पुलिस ने महिला की पहचान कर आज मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त करण उर्फ सागर पुत्र रंजीत निवासी बांदा उत्तर प्रदेश (वर्तमान निवासी सुभाष घाट, हरिद्वार) को रोड़ी बेलवाला के पास से गिरफ्तार किया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतका उसकी दूसरी पत्नी थी। मृतका पूर्व में भी तीन शादी कर चुकी थी तथा मृतका के हर पति से एक बच्चा था। मृतका के 4 बच्चे थे। आरोपी को उसकी पत्नी के चाल-चलन पर शक था। पत्नी को सुधारने के लिए कई बार समझाने का प्रयास किया। पत्नी के हरकतों से बाज न आने पर आरोपी ने यह षणयंत्र रचा। विगत 27 सितम्बर को वह अपनी पत्नी को भरोसे में लेकर जंगल में लकड़ी लेने के बहाने पैदल हर की पौड़ी से इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक जंगल तक लाया। पहले अपनी पत्नी का गला दबाया और उसके बाद मृतका के सलवार के नाड़े से उसका गला घोंट दिया। महिला के चीखने-चिल्लाने पर आरोपी ने मृतका के पहने कुर्ते से ही उसका मुंह बांध कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी वापस हर की पौड़ी आ गया और आस-पड़ोस वालों को पत्नी के चोरी कर भागने की झूठी अफवाह फैलाकर बच्चों को लेकर घटना के दिन अपने गांव के लिए निकल गया। ताकि किसी को शक ना हो इसलिए आज हरिद्वार वापस आया।
आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नगर कोतवाली भावना कैंथोला, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश कुमार सैनी, उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह रावत (चौकी प्रभारी इंडस्ट्रियल एरिया), उपनिरीक्षक रघुबीर रावत (चौकी प्रभारी मायापुर), उपनिरीक्षक मनोज गैरोला व कांस्टेबल निर्मल रांगड, सतीश नौटियाल, सुनिल, राजेश सिमलटी, आनंद, मुकेश उनियाल शामिल रहे।