हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर को ट्रांसपोर्ट नगर सराय रोड से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी की दो बैटरी बरामद की गई हैं।
अपर उपनिरीक्षक अनिल सैनी ने बताया कि आरोपी चोर ई-रिक्शा की बैटरी चोरी करके फरार हो गया था। जिसकी तलाश में पुलिस लगी थी। बुधवार को सुनील प्रजापति निवासी सीतापुर निकट मैदा मिल के पीछे बालाजीपुरम ने लिखित शिकायत देकर अज्ञात चोर के खिलाफ ई-रिक्शा-यूके 08 ई-आर- 6185 की दो बैटरी चोरी के मामले मेें अभियोग पंजीकृत कराया था।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुये घटनास्थल के समीप के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालत हुये पता चलने पर कल 1 युवक बिलाल पुत्र याकूब को चोरी की दो बैटरियों के साथ ट्रांसपोर्ट नगर, सराय रोड से धर दबोचा। जिसके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।