भूपेंद्र सिंह
कैमरामैन पैट्रिक बाबा के साथ भूपेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ उत्तराखंड
काशीपुर के महेशपुरा रोड पर स्थित वरेव सेंट स्टेफेसन कान्वेंट स्कूल में अविभावक बैठक संपन्न की गई। जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने आकर अध्यापिकाओ से अपने बच्चों की शिक्षा के बारे में जानकारी ली।
इस अवसर पर जब हमारी टीम ने सर्वे किया तो वहां की प्रबंधक गीता विश्नोई ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को वह अपना ही मानती है ।और गरीब निर्धन परिवार के बच्चों को फ्री शिक्षा भी प्रदान करती हैं ।बच्चो के अविभावको में इस बात की खुशी है कि जब करोना काल चला था तो उन्होंने सभी बच्चों की फीस माफ कर दी थी ।प्रबंधक गीता विश्नोई और उनके पति शिक्षा विभाग से जुड़े हैं और बच्चों के प्रति उनका इसे प्रेम कहेंगे या समाज सेवा?