काशीपुर। निरीक्षण के लिए शराब की दुकान पर पहुंचे आबकारी इंस्पेक्टर पर शराब कारोबारी व उसके सेल्समैन ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी, इस दौरान आबकारी इंस्पेक्टर की वर्दी भी फट गई । मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आबकारी इंस्पेक्टर सोनू सिंह बीती राज 10:30 बजे निरीक्षण के लिए सिपाही को साथ लेकर यहां रामनगर रोड स्टेडियम के पास स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर पहुंचे थे। दुकान पर मौजूद शराब कारोबारी वरुण अग्रवाल और सेल्समेन से जब उन्होंने दैनिक बिक्री पंजिका एवं एफ एम एल 36 के पास मांगे तो शराब कारोबारी वरुण अग्रवाल आबकारी इंस्पेक्टर पर बिखर पड़ा और अपने को हाई कोर्ट का वकील बताते हुए आबकारी इंस्पेक्टर को उसकी औकात बताने की बात की। आरोप है कि शराब कारोबारी वरुण अग्रवाल और दुकान के सेल्समैन विशाल कुमार ने आबकारी इंस्पेक्टर सोनू सिंह व उनके साथ गए सिपाही के साथ धक्का मुक्की करते हुए मारपीट कर डाली और जान से मारने की धमकी देते हुए वरुण अग्रवाल अपनी गाड़ी में बैठकर चला गया। घटना के बाद आबकारी इंस्पेक्टर सोनू सिंह ने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी। इस मामले में आज कोतवाली में आबकारी इंस्पेक्टर सोनू सिंह ने शराब कारोबारी वरुण अग्रवाल और सेल्समेन विशाल कुमार के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट वा गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में धारा 332, 353, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है, इस मामले की जांच कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी स्वयं कर रहे हैं।