हरिद्वार। नए साल की शुरुआत कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने धमाकेदार की है। 47 अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। वहीं 14 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलकर पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने का काम किया है। 45 लोगों को नामजद किया गया है। साल 2023 में गैंग बनाकर अपराधों को अंजाम देकर लोगों में दहशत फैलाने का प्रयास करने वाले 92 अपराधियों की कुंडली खोलकर पुलिस ने कार्रवाई की है।
जिले को अपराध मुक्त करने के लिये एसएसपी के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने गैंग लीडर दीपक उर्फ गंजा (लूट/डकैती), कोतवाली ज्वालापुर ने राव जकीउल्लाह (वाहन चोर), कोतवाली रानीपुर ने विशाल उर्फ फुकरा (चोरी/नकबजनी), कोतवाली रुड़की ने शहजाद (नकबजनी), कोतवाली गंगनहर ने अमन (वाहन चोर), कोतवाली लक्सर ने शाह आलम उर्फ भूरा (नशा तस्करी/चोरी), कोतवाली मंगलौर ने विनीत (लूट), थाना भगवानपुर ने अभिषेक (वाहन चोरी), थाना श्यामपुर ने हुकुम सिंह (चोरी), थाना बहादराबाद ने कुर्बान (लूट/चोरी), थाना कनखल ने कुशवाह (अवैध कब्जा), थाना सिडकुल ने विशाल (चोरी), थाना झबरेड़ा नेे विशाल (वाहन चोरी) तथा थाना बुग्गावाला नेे जाविद (पशु चोरी) पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। कार्रवाई में 14 गैंगों के 45 आरोपी आए हैं।