हरिद्वार। लोहड़ी व मकर संक्रान्ति स्नान पर्व को 7 जोन व 17 सेक्टरों में बांटा गया हैै। मेला क्षेत्र में 929 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती की गई है। पुलिस अधीक्षक नगर ने लोहड़ी व मकरसक्रांन्ति स्नान मेला को लेकर ऋषिकुल ऑडिटोरियम में पुलिस बल को ब्रीफ किया। पुलिस अधीक्षक नगर ने कहा कि स्थानीय अभिसूचना ईकाई के अधिकारी गुप्त रूप से मेले में नजर रखें। अधिकारी व कर्मचारियों को जिम्मदारी सौंपते हुए किसी भी स्तर पर लापरपाही नहीं बरतने का आदेश दिया गया है। अनावश्यक बात विचार या मोबाइल का प्रयोग नहीं किया जाये।
पुलिस अधीक्षक नगर ने कहा कि घाटों पर, मनसा देवी, व चंडी देवी में भीड़ का दबाब अध्ािक रहता है। फोर्स घाटों व मन्दिरों को निरंतर खाली कराते हुए श्रद्धालुओं को सही तरीके से बाहर निकालने के लिए सजग रहें। महिला घाटोें पर महिला कर्मी मुस्तैद रहे।

अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिये जल पुलिस, बम निरोधक दस्ते, श्वान दल की टीम निरन्तर घाटो, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व अपर रोड में तैनात रहें। यातायात प्लान की जानकारी सभी को होनी चाहिए।