हरिद्वार। मैदानी इलाकों में शीत लहर का कहर जारी है। ऐसे में प्रशासन ने बेसहारा लोगों की सहायता के लिये इमदाद के हाथ बढ़ा दिये हैं। मंगलवार की देर रात्रि डीएम व एसएसपी ने घने कोहरे के बीच भ्रमण कर बेसहारा लोगों को कम्बल प्रदान किये।
इस दौरान डीएम ने क्षेत्रों में जलाये गये अलाव तथा रैन बसेरों का जायजा लिया। डीएम ने अधिकारियों को आदेश दिये कि ठण्ड से बचाव के लिये बेसहारा लोगों का ध्यान रखा जाए। खुले में रह रहे बेसहारा लोगों को रैन बसेरों में भेजा जाये। ताकि ठंड से कोई प्रभावित न हो सके। इतना ही नहीं जिले के 241 प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था तथा 10 रैन बसेरे संचालित किये जा हैं।