हरिद्वार। आज डीएम कार्यालय से जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह रथ जनपद के मतदाताओं को लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना ही अधिक सशक्त होगा। उन्होनें जपनद वासियों से अपील करते हुए कहा कि नागरिक वोट के महत्व को समझें व बिना किसी लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करें।