हरिद्वार। शारदीय कांवड़ मेले के चलते पुलिस चैकिंग अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। श्यामपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने खुले में शराब पीने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया।
मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार श्यामपुर क्षेत्र के रासियाबड के पास सड़क पर खुले आम चार युवक शराब पी रहे थे। उनके पास बिना नंबर प्लेट की बोलेरो थी। जिसे वह रोड पर दौड़ा रहे थे। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि उनके कारण आने जाने वाले लोगों को परेशान का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर कार्यवाही करते हुये कार को जब्त किया। कार चालक को धारा 207 एमवी एक्ट और कार में सवार तीन युवको को 81 पुलिस अधिनियम के तहत हिरासत में लिए गया। पकड़े गये युवकांे में प्रशांत कुमार निवासी देहरादून, दीपक, सुनील व अनुराग निवासी गढी श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून हैं।