हरिद्वार। जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने चार युवकों को नामजद किया है। इनमें तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। एक नाबालिग को भी सरंक्षण में लिया गया है।
शनिवार को मेघराज पुत्र सुखलाल निवासी सधरावाला मौहल्ला जगजीतपुर ने अपने पुत्र पर जानलेवा हमला करने के मामले में कनखल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। बताया कि चार युवकों ने एक राय होकर उसके पुत्र पर लाठी-डण्डों से मारपीट कर हमला किया। मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस ने प्रणव, उदय व निखिल के खिलाफ नामजद रिपोर्ट की। जिन पर 147, 148, 149, 307, 506 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। जिनकी निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी डण्डे बरामद किये गये।