(अरुण देव:संवाददाता लक्सर)
लक्सर। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में लाउड स्पीकर की आवाज को सीमित करने के संबंध में लक्सर कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट के द्वारा लक्सर कोतवाली परिसर में सभी धर्म के लोगों के साथ बैठक की गई। लक्सर कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया की माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के संबंध में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें ध्वनि प्रदूषण नियंत्रित करने हेतु सभी धर्म के लोगों को लक्सर कोतवाली परिसर में बुलाया गया। जहां उनको धार्मिक स्थल से होने वाले ध्वनि प्रदूषण के संबंध में अवगत कराते हुए लाउड स्पीकर की आवाज को सीमित करने का अनुरोध किया गया तथा उसका पालन ना करने पर कार्रवाई की जानकारी दी गई।