बहादराबाद पुलिस ने गौ तस्कर पर कसा शिकंजा

हरिद्वार। गौ तस्करी के विरूद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिस पर लगाम लगाना पुलिस के लिए हमेशा चुनौती रही है। बहादराबाद पुलिस ने एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 35 किलो गौमांस बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

बहादराबाद कोतवाली उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार ने बताया कि रविवार को ग्राम मरगुबपुर में ढाबे में गौ मांस बेचने व भारी मात्रा में गौमांस रखने की सूचना मिली थी। सूचना पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के आने की सूचना पर आरोपी भागने लगा, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम इनाम (उम्र 52 वर्ष) पुत्र महमूद निवासी मरगूबपुर थाना बहादराबाद बताया। आरोपी के ढाबे का फ्रीज खोलकर देखा गया तो उसमें करीब 35 किलो गौमांस रखा था। पुलिस के सख्ती से पूछताछ पर बताया कि यह माँस मंैने दो-तीन दिन पहले गुलशेर निवासी मरगुबपुर से खरीदा था। यह लोग समय -समय पर गौकशी कर गाय का माँस मुझे देते रहते है। जिसे मंै अपने ढाबे में रखकर बेचता हूं। बरामद मांस की पहचान के लिये पशु चिकित्साधिकारी को बुलाया गया, जिनके द्वारा मांस की पहचान गौ मांस के रूप में की गई, मांस को पशु चिकित्साधिकारी की देखरेख में सुरक्षित जगह मे अम्लीय छिड़काव कर नष्ट किया गया। इनाम व गुलशेर पर धारा- 3/5/11 गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *