हरिद्वार। लोकसभा चुनाव मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मतगणना में लगी पैरामिलिट्री और पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग की। एसएसपी ने मतगणना से जुड़े आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मतगणना स्थल को 5 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। जिसमें 4 सीओ, 10 एसएचओ व एसओ, 56 एसआई व एएसआई, 92 हेेड कांस्टेबल, 319 कांस्टेबल, 62 एल/सी, 1 पीएससी कंपनी, 1 प्लाटून व 1 सेक्शन पुलिस बल तैनात किया गया है।
ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी ने कहा कि ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारी बावर्दी दुरुस्त, प्रवेश कार्ड लेकर, समय से ड्यूटी पॉइंट पर पहुंचे। ड्यूटी अच्छे से समझें कि क्या करना है क्या नहीं। कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल पर मोबाइल लेकर नहीं जाएगा। कानून व्यवस्था प्रभावित करने व मतगणना प्रोसेस पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ ही सभी ड्यूटीरत कर्मचारियों को यह समझाया गया है कि जिस तरह आपसी तालमेल बनाते हुये चुनाव कोे संपन्न कराया है, और इसी तरह से इस ड्यूटी को भी निर्विघ्नता से संपन्न करने के लिए उनका सहयोग चाहिए।
ब्रीफिंग के दौरान एसपी सिटी स्वतंन्त्र कुमार, एसपी देहात स्वप्न किशोर, एसपी क्राइम व ट्रैफिक पंकज गैरोला, एसपी संचार विपिन कुमार, एएसपी व सीओ सदर जितेंद्र मेहरा, सीओ ज्वालापुरव ऑप्स शांतनु परासर, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल आदि मौजूद रहे।