काशीपुर। समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा से अग्रणी रहने वाले भुवन चंद मठपाल इस बार होने वाले नगर निगम के चुनाव में वार्ड नंबर 10 से पार्षद पद पर ताल ठोक कर मैदान में हैं। अन्य समस्याओं के निस्तारण के साथ ही क्षेत्र के लोगों के लिए शुद्ध और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है।
यहां वार्ड नंबर 10 वैशाली कॉलोनी निवासी भुवन चंद्र मठपाल भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और समाज सेवा में हमेशा अग्रणी भूमिका अदा करते हैं, हमारे संवाद प्रतिनिधि आर.पी.उदास से एक मुलाकात में श्री मठपाल ने बताया कि इस बार वे नगर निगम के चुनाव में पार्षद पद का चुनाव लड़ना चाहते हैं। अपने क्षेत्र की समस्याओं का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि पीने के लिए शुद्ध और स्वच्छ पानी, सीवर और सीवरेज यहां की ज्वलंत समस्याये है। जल संस्थान की पेयजल पाइपलाइन ना होने के कारण लोग हैंड पंपों का पानी पीने को विवश हैं, जो कि पीने योग्य नहीं है। उन्होंने बताया कि इसके लिए वह यहां के विधायक और नहीं निवर्तमान मेयर को कई बार अवगत कराने के साथ ही जल निगम और जल संस्थान के उच्च अधिकारियों से पत्र व्यवहार कर चुके हैं संबंधित अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि अमृत योजना के तहत क्षेत्र वासियों को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। श्री मठपाल ने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां की सफाई व्यवस्था की स्थिति संतोषजनक नहीं है, कई सड़कों की हालत भी बद से बदतर है। हालांकि उन्होंने बताया कि उनके प्रयास के बाद नगर निगम ने रात में स्ट्रीट लाइटों की उचित व्यवस्था की है श्री मठपाल ने बताया कि पार्षद के चुनाव में क्षेत्र की जनता उनके साथ है और अगर वह चुनाव जीतकर नगर निगम जाते हैं तो जनता की हर अपेक्षा पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। श्री मठपाल ने बताया कि उनके द्वारा किए जा रहे जन सेवा के काम में उनके सहयोगी भवन चंद्र बेलवाल भी कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ देते हैं, श्री बेलवाल ने भी लोगों से आग्रह किया है कि वह अपने अधिकारों के प्रति हमेशा जागरूक रहें।