सैनिक सम्मेलन में 33 जवानों के साथ डॉग रोजर को सम्मानित किया

हरिद्वार। आज रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। सैनिक सम्मेलन की शुरुआत करते हुए एसएसपी ने लोकसभा मतदान एवं मतगणना सकुशल सम्पन्न कराने पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि आगामी उपचुनाव, कांवड़ मेला एवं चारधाम यात्रा में भी आपके सहयोग की आवश्यकता है। सम्मेलन के दौरान एसएसपी ने पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याएं सुनकर उन्हें दूर कराने का निर्देश संबंधितों को दिया। इसके बाद उन्होंने अप्रैल माह में बड़ी अपराधिक वारदातों का अनावरण करने वाले चयनित 33 जवानों को ‘‘पर्सन ऑफ द मंथ’’ के लिए प्रशस्तिपत्र व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। सम्मेलन में जवानों के साथ स्वान दल में तैनात डॉग रोजर को वीआईपी ड्यूटी एवं हीनियस क्राइम के अनावरण में अहम भूमिका निभाने पर उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।

अपराध गोष्ठी में कप्तान ने जिले में बीते महीने हुए अपराधिक घटनाओं और लंबित प्रकरणों के आंकड़ों पर नकारात्मक कार्रवाई, महिला उत्पीड़न, एससी/एसटी एक्ट, चोरी-लूट की घटनाओं व लम्बित एसआर केस के तीन वर्षो के आंकड़ों पर समीक्षा की। साथ ही गैंगस्टर एक्ट में बाहर घूम रहे आरोपियों की गिरफ्तारी एवं सम्पत्ति जब्तीकरण, पशुओं के अवैध कटान में लिप्त आपराधिक तत्वों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट व एच एस खोलने व नशा तस्करों को जड़ से उखाड़ने के निर्देश दिये।

राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो, गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने नई दिल्ली में आयोजित पांचवी सालाना कॉन्फ्रेंस में ब्ब्ज्छैध्प्ब्श्रै में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सीओ निहारिका सेमवाल को सम्मानित किया। कप्तान ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सीओ निहारिका सेमवाल को प्रशस्ति पत्र भी दिया।

अपराध गोष्ठी में दौरान एसएसपी ने ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा के लिए वनवे व्यवस्था को सख्ती से लागू करने, आगामी गंगा दशहरा स्नान व चारधाम यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था करने के निदेश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *