हरिद्वार। नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रशासन काफी सख्त है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कार्यदेशक वसर्वेयर शिशिक्षु (फोरमैन अनुदेशक) की लिखित परीक्षा 7 अगस्त (कल) बुधवार को होनी है। परीक्षा सुबह 10ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक चलेगी।
सकुशल व नकलविहीन परीक्षा कराने को लेकर नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने निषेधाज्ञा धारा 163 लागू कर परीक्षा केंद्र से 200 मीटर की परिधि में परीक्षा केन्द्र के आस-पास पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के समूह के रूप में एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा। सार्वजनिक सभा, जुलूस, धरना-प्रदर्शन, और अन्य किसी भी प्रकार की गतिविधियों को भी निषेध किया गया है।
साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि परीक्षा के दौरान इन आदेशों का उल्लंघन करने पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा।