व्यापारियों को गुमराह न करे कांग्रेसः कमल बृजवासी

हरिद्वार – कॉरिडोर के नाम पर हरिद्वार के व्यापारियों व आमजनमानस को गुमराह व भयभीत करने के कांग्रेस के प्रयास से आक्रोशित व्यापारियों ने व्यापारी नेता शहर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष कमल बृजवासी के नेतृत्व व व्यापारी नेता राहुल शर्मा व विक्की आडवाणी के संयोजन में ललतारौ पुल चौक पर कांग्रेस का पुतला दहन करते हुए कॉरिडोर को पंतद्वीप व रोडीबेलवाला क्षेत्र में विकसित करने की घोषणा पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व शहर विधायक मदन कौशिक का आभार जताया।

व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कमल बृजवासी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार निरन्तर हरिद्वार के विकास को समर्पित हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी हमेशा विकास कार्यों में अड़ंगा लगाने का कार्य करती है। अपने शासन में कांग्रेस ने कभी हरिद्वार का विकास नहीं किया जब भाजपा सरकार ने हरिद्वार को हाईवे, मेडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज, भूमिगत बिजली लाईन की सौगात दी है ऐसे में कांग्रेस दुष्प्रचार कर हरिद्वार के व्यापारियों को गुमराह करने का कार्य कर रही है जिसे बर्दाशत नहीं किया जायेगा।

व्यापारी नेता विकास तिवारी व सुनील सेठी ने कहा कि स्थानीय विधायक मदन कौशिक के प्रयास से आज हरिद्वार में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होने के साथ-साथ विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त नगरी बनने की ओर अग्रसर है। ऐसे में कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है। अभी किसी प्रकार की डीपीआर भी बनकर सार्वजनिक नहीं हुई है। ऐसे में कांग्रेस व्यापारियों को तोड़भोड़ का भय दिखाकर अपने समाप्त होते राजनीतिक वजूद को बचाने का कार्य कर रही है।

व्यापारी नेता अनिरूद्ध भाटी व प्रदीप कालरा ने कहा कि हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक ने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री के समक्ष हरिद्वार के व्यापारियों की आवाज को उठाकर कॉरिडोर के नाम पर बन रहे भय के वातावरण को समाप्त करने का कार्य किया है। हरिद्वार के सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत व विधायक मदन कौशिक कॉरिडोर के मुद्दे पर हरिद्वार के व्यापारियों के भावनाओं के साथ हैं। उन्होंने कहा कि लगातार लोकसभा व विधानसभा चुनावों की पराजय से बौखलाकर कांग्रेस के नेता हरिद्वार के विकास में रोड़े अटकाने का कार्य कर रहे हैं।

व्यापारी नेता राहुल शर्मा व महेश गौड़, तरूण नैयर ने कहा कि हरिद्वार के धर्मशाला सुरक्षा समिति, व्यापार मंडल, ऑटो यूनियन ई-रिक्शा यूनियन व सभी सामाजिक संगठन व्यापारियों के हितों की रक्षा हेतु एकजुट हैं। कॉरिडोर का कार्य हरिद्वार को सुंदर बनाने के लिये होना चाहिए। इसका राजनीतिकरण कर कांग्रेस के लोग हरिद्वार के विकास में बाधक बन रहे हैं। प्रांतीय व्यापारी नेता विजय शर्मा व राजू मनौचा ने कहा कि हरिद्वार का व्यापारी हरिद्वार के पौराणिक स्वरूप को कायम रखते हुए इसके विकास का पक्षधर है। हरिद्वार के विकास कार्यों में प्रदेश सरकार को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *