मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में की प्रमुख घोषणाएं

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून के बहुउद्देशीय क्रीडा भवन में राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में खेल प्रेमियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने पेरिस ओलंपिक 2024 में प्रतिभाग करने वाले उत्तराखंड के 4 खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये के चेक प्रदान किए। इसके साथ ही, उन्होंने उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल की वेबसाइट का लोकार्पण किया और UKSRS पोर्टल की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री ने उदीयमान खिलाड़ियों उन्नयन योजना के तहत 3900 खिलाड़ियों को 58 लाख 50 हजार रुपये की छात्रवृत्ति वितरित की। उन्होंने 269 राष्ट्रीय और 58 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों सहित कुल 392 लोगों को 7 करोड़ 4 लाख रुपये की पुरस्कार धनराशि का वितरण किया।

मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में खेल गतिविधियों से जुड़ी स्नातक कक्षाओं की शुरुआत की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ‘टारगेट इंटरनेशनल पोडियम योजना’ शुरू करेगी, जिससे उत्तराखंड के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर सकें।

मुख्यमंत्री ने बताया कि खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए नई खेल नीति लागू की गई है, और 31 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में नियुक्ति प्रदान की गई है। राज्य में खेल विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए विधेयक भी पास किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *