एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

हरिद्वार। जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरूंग ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तराखण्ड के सहयोग से जिला खेल कार्यालय हरिद्वार द्वारा आज स्पेशल कम्पोनेंट प्लान के अंतर्गत 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालकों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन स्पॉर्ट्स स्टेडियम, रोशनाबाद में किया गया। प्रतियोगिता का समापन डा० विकास ठाकुर, जिला होम्योपैथिक अधिकारी, ने पुरस्कार वितरण के साथ किया। निर्णायक मंडल में अनुराग धमान्दा, सोहन वीर, मंगल सिंह, राजन राणा, शुभम बोहरा, और गौरव कुमार शामिल रहे। इस दौरान स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत सभी खिलाड़ियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालक वर्ग के विजेताओं ने शानदार प्रदर्शन किया। 5000 मीटर दौड़ में कार्तिक कटारिया ने पहला, विनीत ने दूसरा और सूरज सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 3000 मीटर दौड़ में उदय पहले, अरूण कुमार दूसरे और विनित तीसरे रहे। 1500 मीटर दौड़ में अर्पित ने पहला, कार्तिक ने दूसरा और अतिक कालरा ने तीसरा स्थान हासिल किया। अन्य श्रेणियों में भी प्रतियोगियों ने उत्कृष्टता दिखाई, जैसे कि 800 मीटर में उदय ने पहला स्थान लिया। चक्का फेंक में अरूण कुमार ने शीर्ष स्थान पाया।

इस अवसर पर प्रदीप कुमार उपक्रीडा अधिकारी, शिखा विष्ट सहा०प्रशिक्षक, प्रजापति कुकरेती, मुख्य प्रशावअधि0 रविन्द्र यादव प्रशा०अधि0 अभिषेक सिंह, मनोज कुमार एवं अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *