हरिद्वार। आज युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज, रुड़की में युवा महोत्सव-2024 के अंतर्गत साइंस मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन विधायक प्रदीप बत्रा ने किया। मेले में विकासखंडों से चयनित 30 युवा वैज्ञानिकों ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण से संबंधित अपने मॉडल्स और क्राफ्ट वर्क का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में उच्च और माध्यमिक शिक्षा के छात्रों को उनके प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कृत किया गया, जहां प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 10,000, 5,000 और 2,500 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई। इस अवसर पर आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर राजेश चंद्रा और मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के. गुप्ता सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।