हरिद्वार पुलिस ने पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी । कार्यक्रम का आयोजन आज सुबह रोशनाबाद स्थित पुलिस लाईन में शहीद स्मारक पर किया गया। कार्यक्रम में उन पुलिस कर्मियों के बलिदान को सम्मान दिया गया, जिन्होंने कर्तव्य के दौरान अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
इस अवसर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, एसपी जीआरपी सरिता डोबाल सहित पुलिस अधिकारियों ने शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शोक सलामी के साथ पुलिस शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद किया गया। कार्यक्रम में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह, एसपी क्राइम पंकज गैरौला, एएसपी संचार विपिन कुमार, एएसपी सदर जितेन्द्र मेहरा, क्षेत्राधिकारी नगर जूही मनराल, क्षेत्राधिकारी लक्सर निहारिका सेमवाल, क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार, क्षेत्राधिकारी रुड़की नरेन्द्र पंत एवं अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।