हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एसएस कलेर ने प्रेस क्लब में बताया कि आप के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 25 और 26 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। 25 अक्टूबर को सिसोदिया देहरादून पहुंचेंगे और बाबा केदारनाथ के दर्शन करेंगे। अगले दिन, 26 अक्टूबर को हरिद्वार स्थित सैनी आश्रम में गढ़वाल मंडल के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
कलेर ने कहा कि इस दौरे से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और ऊर्जा का संचार होगा, जिससे आगामी निकाय और केदारनाथ उपचुनाव में पार्टी को मजबूती मिलेगी। सम्मेलन में शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रीपेड मीटर जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि सिसोदिया के दौरे से चुनाव का बिगुल बजेगा और कार्यकर्ताओं को उनके विचारों से प्रेरणा मिलेगी।