हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यार्थी परीक्षा देते हुए पाए गये। लेकिन एक कक्षा में समय पर प्रश्नपत्र नहीं बांटे गए थे। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए छात्रों को अतिरिक्त समय देने के निर्देश दिए।

आंगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण में पंजीकृत 25 बच्चों में से केवल 2 उपस्थित पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए अभिभावकों को जागरूक करने और बच्चों के लिए अनुकूल माहौल बनाने के निर्देश दिए।

इसके बाद जिलाधिकारी ने नामामि गंगे कार्यालय का भी निरीक्षण किया, जहां परियोजना प्रबंधक अनुपस्थित थीं। लेकिन उपस्थित रजिस्टर में जॉच का समय अंकित था। सहायक अभियंता ने बताया कि जाम के कारण देरी हुई। जिलाधिकारी ने समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने के सख्त निर्देश दिए और एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) की भी जांच की।
