हरिद्वार। निवर्तमान मेयर अनीता शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। मेयर ने गंगा बंदी के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। अनीता शर्मा ने आरोप लगाया कि जेसीबी से सफाई के नाम पर केवल दिखावा किया जा रहा है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि उत्तराखंड और यूपी सरकार से गंगा सफाई के लिए आवंटित धन का बंदरबांट हो रहा है। गंगा में जगह-जगह कचरा, मरे हुए पशु और दुर्गंध फैली हुई है, लेकिन अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे। घाटों पर स्कूली छात्र सफाई करते नजर आ रहे हैं, जबकि जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं।