हरिद्वार। राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 11 नवम्बर को गंगानगरी में गंगा दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर मण्डलायुक्त विनय शंकर पाण्डे ने जिला कार्यालय सभागार में बैठक ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 6 से 12 नवम्बर तक राज्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत हरिद्वार में दीपोत्सव और भजन संध्या होगी।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम हरिद्वार की गरिमा के अनुरूप भव्य और ऐतिहासिक हो। धर्मनगरी के सभी घाटों को एक लाख दीपों से जगमगाया जाएगा। दीपक, तेल और बाती की व्यवस्था समय पर सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी नगर आयुक्त को दी गई है। सभी घाटों की सफाई व्यवस्था भी समय रहते पूरी करने को कहा गया है।
भजन संध्या के लिए देश के प्रसिद्ध गायकों को आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हर घाट पर एक नोडल अधिकारी तैनात किया जाएगा। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी घाटों पर एकसाथ दीप जलाए जाएं और कम से कम एक घंटे तक जलते रहें। आयोजन को सफल बनाने के लिए साइंटिफिक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।