हरिद्वार।
आज प्रेस क्लब सभागार में अरुण कुमार के वकीलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि भूूपतवाला स्थित खसरा नंबर 4/27 और 4/28 56 बीघा जमीन विवादित होने के बावजूद, तोष जैन और मोनिका जैन इसे खुर्द-बुर्द करने का प्रयास कर रहे हैं।
अधिवक्ता अरविन्द श्रीवास्तव ने बताया कि अरुण कुमार और मोनिका जैन के बीच वर्ष 2010 में हुए समझौते के तहत संपत्ति का आधा-आधा बंटवारा तय हुआ था, लेकिन दम्पति की नीयत में खोट आ गया । आरोप है कि तोष जैन ने जमीन अवैध तरीके से अपनी पत्नी मोनिका जैन के नाम कर दी थी और अब भूमाफियाओं के साथ मिल कर जमीन का बेचने की बात सामने आ रही है। पूर्व में भी इनके खिलाफ पीलीबंगा, जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें यह जेल जा चुके हैं।
अधिवक्ता ने बताया कि उन्होंने 40 करोड़ की संपत्ति मात्र 20 लाख रुपये में अपनी पत्नी मोनिका जैन के नाम कर दी, हालांकि इस पर स्टाम्प ड्यूटी कम दिखाने का मामला भी विचाराधीन है। उन्होंने जिला प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है।