शॉर्ट सर्किट से ट्रक में लगी आग, फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बड़ा हादसा

लक्सर। लक्सर रोड ढोसनी फाटक क्षेत्र में शुगर मिल से गन्ने की खुई लेकर रुड़की जा रहे एक ट्रक में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को सड़क किनारे रोका और कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने पूरे केबिन को अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना मिलते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी कृपाराम सिंह के नेतृत्व में फायर यूनिट लक्सर तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने मोटर फायर इंजन और होज पाइप की मदद से आग को बुझाया और आग को डीजल टैंक तक पहुंचने से रोक लिया। यदि आग डीजल टैंक तक पहुंच जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। फायर ब्रिगेड की तत्परता से ट्रक के पिछले हिस्से और टायरों को जलने से बचा लिया गया। मौके पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। हालांकि, आग में ट्रक का केबिन पूरी तरह जल गया, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। ट्रक मालिक नूर अहमद निवासी सहारनपुर मौके पर मौजूद थे।

इस ऑपरेशन में टीम का नेतृत्व प्रभारी अग्निशमन अधिकारी कृपाराम शर्मा ने किया। उनके साथ लीडिंग फायरमैन निर्मल कुमार, चालक जसवंत राणा, और फायरमैन कविंद्र सिंह, राम सिंह व जितेंद्र सिंह ने मिलकर इस चुनौतीपूर्ण स्थिति को संभाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *