हरिद्वार। कनखल पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर 4.50 लाख की ठगी करने वाले वाछिंत चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी लम्बे समय से फरार चल रहा था।
पुष्पक फाइनेंसर के पार्टनर शरद कुमार गुप्ता ने थाना कनखल में सोनू कुमार व उसके अन्य दो साथियों के खिलाफ शिकायत की थी कि सोनू व उसके दोस्तो ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनकी फाइनेंस कंपनी से टेम्पो ट्रैवलर के नाम पर 4.50 लाख का लोन लिया था। शरद कुमार गुप्ता की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471, 120 (बी) के तहत मुकदमा दर्ज किया था। जिसे पुलिस ने बृहस्पतिवार को लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।