हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने मतदान कार्मिकों को निर्देश दिए। कन्वेंशन हॉल बीएलईएल में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में 940 कार्मिकों ने भाग लिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सफलता के लिए कार्य योजना पर पूरी तन्मयता से कार्य करें। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया को त्रुटिरहित और पारदर्शी बनाने की बात कही। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने इसे लोकतंत्र की बड़ी जिम्मेदारी बताते हुए डाटा सटीक भरने और टीम भावना से कार्य करने का आग्रह किया।
कार्यशाला में मतदान प्रक्रिया, बूथ व्यवस्था, मतपेटियों की सीलिंग, और 49 प्रकार के उपयोगी सामानों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।