काशीपुर। नगर निगम काशीपुर के महत्वपूर्ण वार्ड नंबर 17 आवास विकास (मध्य) से चुनाव लड़ रहे निवर्तमान पार्षद राजकुमार सेठी (राजू सेठी) ने आज अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ कर चुनावी शंखनाद फूंक दिया, उन्होंने आज जुलूस के रूप में जनसंपर्क भी किया जिसमें काफी संख्या में लोग उनके साथ नजर आए।

गौरतलब है कि राजू सेठी इस बार वार्ड नंबर 17 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं इससे पहले वह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी थे और दो बार पार्षद चुने गए थे ।एक बार उनकी पत्नी सोना सेठी पार्षद रह चुकी हैं ।इस बार भाजपा ने कतिपय कारणों से उनका टिकट काट दिया, लंबे समय तक पार्टी की सेवा करने के बावजूद टिकट कटने से नाराज राजू सेठी इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में कूद गए हैं। उनका कहना है कि पिछले 15 वर्षों में उनके द्वारा निस्वार्थ भाव से वार्ड में कराए गए विकास कार्यों के कारण वार्ड की ज्यादातर जनता उनके साथ है, उन्होंने बताया कि इस बार भी वे भारी मतों से विजयी होंगे।
सिंबल मिलने के बाद आज राजू सेठी के चुनाव कार्यालय का विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ, जिसका उनकी वयोवृद्ध माताजी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यालय के उद्घाटन के बाद आज राजू सेठी ने अपने काफी समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में पूरे वार्ड में घूम कर जनसंपर्क किया और भरोसा दिलाया कि चुनाव जीतने के बाद वे पूर्व की भांति जन सेवा करते रहेंगे इस अवसर पर उनके साथ सोना सेठी, महिपाल सिंह चौहान, सुनील नरूला, योगेश बिश्नोई, किशन लाल बत्रा, रोहित चौधरी सुनील सेठी, दीपक राणा, मिट्ठू पांडे, संजीव अग्रवाल, संजय पाल, रणजीत पांडे, दुबे जी, सुनील पांडे, डॉ सागर, दुबे जी, सुनील पांडे, पुलकित सेठी और ग्रेट खली सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।