हरिद्वार। उत्तराखंड में सशक्त भू कानून लागू करने और हरिद्वार व उधमसिंह नगर को इससे बाहर रखने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को महानगर व्यापार मंडल ने बधाई दी।
महाराज विश्वास पूरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि यह फैसला व्यापार और उद्योग जगत के लिए लाभकारी है। कहा कि हरिद्वार में बाहरी राज्यों से निवेश बढ़ेगा, जिससे व्यापारिक गतिविधियां प्रगति करेंगी। उधमसिंह नगर को बाहर रखकर सरकार ने आर्थिक संतुलन साधने का सराहनीय कदम उठाया है।
महाराज विश्वास पूरी और खडखडेश्वर महादेव व्यापार मंडल अध्यक्ष भूदेव शर्मा ने भू कानून को राज्य की संस्कृति, संसाधनों और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा में ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि यह कानून प्रदेश की मूल पहचान बनाए रखने में मददगार होगा और बाहरी राज्यों के लोगों द्वारा अंधाधुंध जमीन खरीद पर रोक लगाएगा।
बैठक में अरुण शर्मा, रवि बांगा, राकेश कुमार, राहुल तायल, रमन कुमार, अनिल कोरी, पवन पांडे, लक्की अनेजा, सुनील मनोचा कई व्यापारी मौजूद रहे।