हरिद्वार। पहाड़ी महासभा ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल के विधानसभा में उत्तराखण्ड वासियों के लिये आर्मादित टिप्पणी के विरोध में नगर कोतवाली में तहरीर दी और मुकदमा दर्ज करने की मांग की। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में पर्वतीय समाज के लिए बेहद अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया है। यह पर्वतीय समाज ही नहीं पूरी देवभूमि का अपमान है, जो किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल ने देवभूमि में वैमनस्यता और क्षेत्रवाद फैलाने के लिए जानबूझकर यह बयान दिया है। इसलिए पहाड़ी महासभा उनके खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग करती है।
महासभा के संरक्षक सतीश जोशी ने चेताया कि यदि मंत्री ने इस्तीफा नहीं दिया तो हरिद्वार आगमन पर उनके चेहरे पर कालिख पोतेंगे। उन्होंने मंत्री की भाषा पर सवाल उठाते हुए कहा कि 42 शहीदों के बलिदान से बने राज्य का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा। कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।