हरिद्वार। उत्तराखंड में औद्योगिक विकास को गति देने वाले नए भू-कानून पर उद्योग जगत में खुशी की लहर है। SMAU International Industry & Trade Chambers (पूर्व में सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड) के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आभार पत्र सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र कुमार गर्ग और महासचिव विकास गोयल ने नए भू-कानून को स्थानीय उद्योगों के लिए मील का पत्थर करार दिया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर को औद्योगिक विस्तार में प्राथमिकता देने से स्थानीय उद्यमियों और निवेशकों को बड़ा फायदा मिलेगा। यह कानून न केवल मैदानी इलाकों में उद्योगों को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि पहाड़ी जिलों में भी निवेश के नए रास्ते खोलेगा।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के उद्योग हितैषी दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम राज्य की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा। इस मौके पर अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद रहे और उन्होंने भी औद्योगिक नीतियों के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।